Sawan 2023: Important information before going to Varanasi

Sawan 2023
Sawan 2023 Varanasi
हेलो यात्रीगण नमस्कार,
जैसा की आप सभी जानते है की हिन्दू धर्म में सावन माह का बहुत बड़ा महत्व है यह पवित्र महिना भगवान शिव को समर्पित है, जिसमे अधिकांश श्रद्धालुओं की मनोकामना होती है की वे इस पावन माह में ज्योतिर्लिंग के दर्शन प्राप्त करे और भगवान शिव का जलाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त करे , इसी कामना को लेकर लाखो भक्तगण काशी विश्वनाथ जी दर्शन करने हेतु Sawan माह में Varanasi आते है।
काशी विश्वनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है जो पुरे विश्व भर में आस्था का केंद्र है। वैसे तो सामान्य दिनों मे दुनियाभर से औसतन पचास हजार से एक लाख लोग प्रतिदिन बनारस – Varanasi आते है और विश्वनाथ जी का दर्शन प्राप्त करते है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष Sawan 2023 के माह मे श्रद्धालुओं और कावड़ियों की संख्या बढ़ सकती है। जो की औसतन 1 लाख से 6 लाख लोग प्रतिदिन हो सकता है जिसमे पिछले साल के अनुसार शनिवार – रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओ की संख्या सबसे ज्यादा हो सकती है।
तो भक्तो अगर आप भी इस Sawan 2023 में काशी जाना चाहते है तो शिव की नगरी Varanasi जाने से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण बातें।
Sawan 2023
Sawan 2023 – Kashi Viswanath
  • Sawan 2023 start date and end date – 2023 में सावन सोमवार कब से शुरू हो रहा है?

हिन्दू पंचाग के अनुसार Sawan 2023 काफी लम्बा होने वाला है जो – 59 दिन लगभग दो माह का होगा और इस सावन माह मे 8 सोमवार पड़ेंगे यह 4 जुलाई 2023 से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 तक रहेगा।
  • Sawan 2023 – रूट डायवर्जन 

वैसे तो Sawan महीने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा काफी तैयारियां कर ली गई है और कुछ निजी संस्थाएं भी भक्तों की सेवा में लग जाते हैं फिर भी जब आप बनारस आए तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।
सावन की भीड़ को देखते हुए काफी सारे रूट को डायवर्ट कर दिया जाता है और काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण से काफी दूरी पहले से ही छोटी बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है, तो अगर आप अपने प्राइवेट कार, टैक्सी, या कैब से आ रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी गाड़ी मंदिर प्रांगण के नजदीक तक नहीं जा पायेगी जिसके कारण काफी दूर ही – लगभग 1 से 2 किलोमीटर पहले ही आपको अपनी गाडी पार्क करनी पड़ सकती है।
बड़ी गाड़ियां – हेवी व्हीकल को सिटी में आने की अनुमति नहीं दी जाती है उनके लिए सिटी से पहले ही रूटडायवर्ट कर दिया जाता है। श्रद्धालुओं और कांवरियों को कोई समस्या ना हो तो इसके लिए भेलूपुर चौराहे से रामपुरा चौराहे तक वाहनों का प्रवेश बंद हो सकता है, उसी तरह मैदागिन, गुरुबाग और सोनारपुर चौराहे से आगे तक का प्रवेश वाहनों के लिए प्रतिबंधित हो सकता है।
Ganga Ghat Varanasi
Ganga Ghat Varanasi
  • Sawan 2023 दर्शन करने सही का समय – 

अक्सर लोगों का यह सवाल होता है कि दर्शन करने का सही समय क्या होना चाहिए और दर्शन करने में कितना समय लग जाता है?
तो सामान्य दिनों में श्री काशी विश्वनाथ जी के दर्शन करने में लगभग आधे से दो घंटे लग जाते हैं।
परंतु Sawan 2023 में भक्तों की भीड़ को देखते हुए दर्शनार्थियों की लाइन काफी लंबी लगभग 1 से 2 किलोमीटर लंबी हो सकती है, इसकी वजह से आपको दर्शन करने में लगभग लगभग 6 से 8 घंटे का समय भी लग सकता है।
सावन में यूं तो 24 घंटे श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है तथा लंबी लाइन लगी रहती है परंतु अगर आप भोर में यानी 3:00 से 4:00 के बीच सुबह – सुबह लाइन में लग जाए तो सुबह 7:00 से 8:00 तक आप दर्शन प्राप्त करके बाहर निकल सकते है। और यह सबसे सही समय होता है दर्शन करने का।
काशी विश्वनाथ मंदिर रात्रि 11:00 से 3:00 AM तक बंद रहता है 3:00 से 4 बजे मंगला आरती का समय होता है सुबह 4 बजे के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए जाते है। दोपहर में 11:15 से लेकर 12:20 भोग आरती के कारण तक दर्शन की अनुमति रोक दी जाती है 12:20 के बाद फिर से दर्शन करना प्रारंभ हो जाता है।
तो आप इन समय का ध्यान रखते हुए ही काशी विश्वनाथ जी के दर्शन करने का प्लान कर सकते है।
Sawan 2023
Sawan 2023
  • Hotels in Varanasi – होटल कहाँ लें ?

वैसे तो Varanasi मे बहुत सारे hotels हैं तथा मंदिर प्रांगण व गंगा घाट के आस-पास एरिया में एक लाइन से आपको hotels, lodge तथा धर्मशालाएँ मिल जायेंगे।
पर sawan मे श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने से अधिकांश होटल बुक हो जाते है और रेट भी बढ़ जाता है, तो कोशिश करे की होटल्स की बुकिंग पहले से कर के आएं।
अगर आप गाड़ी से आ रहे हैं तो उन होटल को बुक करने की कोशिश करें जिसमे पार्किंग की सुविधा भी हो और होटल्स ऐसे एरिया पर ना ले जहाँ पर रूट डायवर्जन के कारण वाहनों के आवागमन पर रोक लगा हो अथार्थ – होटल्स मंदिर प्रांगण के आस पास ना ले कर 2 से 3 किलोमीटर की दुरी पर बुक करना उचित हो सकता है।

Sawan 2023 Tips – टिप्स 

  • रोड ब्लॉक और रुट डायवर्सन होने के कारण यात्रियों को काफी पैदल यात्रा करना पड़ सकता है अतः आप सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है की बुजुर्ग व छोटे बच्चो को लेकर सावन में दर्शन करने का प्लान न करे।
  • हमेशा अपनी गाड़ी को किसी authorized पार्किंग में ही पार्क करने की कोशिश करें और यदि आप पार्किंग की व्यवस्था न मिलने पर अपनी गाड़ी को सामान्य रोड साइड पार्क करते हैं तो अपने ड्राइवर या फिर किसी एक व्यक्ति को गाड़ी के पास ही रहने दें ताकि आप किसी चोरी या अप्रिय घटना से बच सकें।
  • दर्शन के लिए लाइन में लगने से पहले अपने मोबाइल, पर्स, बेल्ट, घड़ी, पेन, sunglasses, जूते चप्पल व चमड़े से बने वस्तुओं को अपने होटल या अपने गाड़ी या अपने लॉकर में ही रखकर दर्शन के लाइन में लगे।
  • पान गुटका तम्बाकू इत्यादि ना ले जाये।
  • थोड़े हल्के और comfortable कपड़े पहनें क्योंकि लाइन में काफी लंबे समय तक खड़ा रहना पड़ सकता है।
  • अगर आप ग्रुप में दर्शन करने आये हैं तो लाइन में लगने से पहले अपने ग्रुप मेंबर के साथ एक लैंड मार्क तय कर ले जिससे दर्शन के दौरान भीड़ में यदि कोई सदस्य आपस में बिछड़ जाता है तो फिर वह दर्शन करने के पश्चात् उसी लैंड मार्क पर एक दूसरे से मिल सके।
  • वैसे तो प्रशासन द्वारा जगह-जगह बूथ लगाए जाते हैं जहां आप किसी सदस्य के बिछड़ जाने पर उनका नाम लेकर अनाउंसमेंट करा सकते हैं और बूथ नंबर बताकर सूचित कर सकते है।

FAQ

Ques – इस बार सावन में कितने सोमवार है 2023?

  • इस sawan 2023 मे 8 सोमवार पड़ेंगे यह 4 जुलाई 2023 से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 तक रहेगा।

Ques – Weather in Varanasi – Sawan 2023 मे Varanasi का मौसम कैसा रहेगा ?

  • आम तौर पर जुलाई माह का मौसम अनुमानन 35°/27° के बिच रह सकता है और बिचबिच में बारिश होने की भी संभावना होती है, अगस्त माह में बारिश की संभावनाएं बढ़ जाती है।

1 thought on “Sawan 2023: Important information before going to Varanasi”

Leave a Comment