Best Time To Visit Varanasi : वाराणसी जाने का सही समय

आप बनारस घूमने का प्लान कर रहे है तो यह सवाल जरूर मन में आता होगा – What is the best time to visit Varanasi ?
वाराणसी एक धार्मिक स्थल के साथ-साथ एक पर्यटन स्थल भी है जहाँ बारह महीने यात्रियों और दर्शनर्थियो का आना जाना लगा रहता है। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी महीने बनारस आ सकते है और यहाँ के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जीवन का अनुभव ले सकते है। वैसे बनारस में हर मौसम का एक अलग ही आनंद है परन्तु सबसे अच्छा समय सर्दियों का महीना होता है।
चलिए विस्तार से जानते है वाराणसी जाने का सही समय क्या होना चाहिए।
Best Time To Visit Varanasi : वाराणसी जाने का सही समय
Best time to visit Varanasi
  • अप्रैल से जून – April to June 

वाराणसी में मार्च मध्य तथा होली पर्व के आस पास से ही गर्मियाँ शुरू हो जाती है, और अप्रैल मई में तापमान अक्सर 40°C (104°F) से भी ऊपर जा सकता है। इस समय में मौसम बहुत गरम और उमस से भरा होता है, जिससे दर्शनीय स्थलों का आनंद लेना मुश्किल हो सकता है।
अगर आप इन दिनों बनारस आते है तो अच्छा है की दोपहर में घूमना avoid करे और सुबह शाम का ही प्लान बनाये।अगर आपको नदियों में नहाना पसंद है तो इस मौसम में आप यहाँ पर गंगा नदी में स्विमिंग का आनंद ले सकते है जो की आप भोर में यानि सुबह सुबह प्लान करे।
सूरज ढलने के बाद शाम के वक्त आप नौका विहार का भी आनंद ले सकते है जो की बड़ा ही मनमोहक होता है।
  • जुलाई से सितंबर – July to September

वाराणसी में जुलाई से सितंबर तक मानसून का समय होता है। इस समय यहाँ पर ठीक ठाक वर्षा होती है और कई बार वाराणसी के आस पास के क्षेत्रों में ज्यादा बारिश और बाढ़ के कारण गंगा जी का जलस्तर भी काफी बढ़ जाता है जिससे गंगा घाट का आनंद आप बहुत अच्छे से नहीं ले सकते है।
जलस्तर बढ़ जाने के कारण नौका विहार भी बंद हो जाता है और गंगा आरती का स्थान भी काफी सिमट कर छोटा हो जाता है।
जुलाई – अगस्त के बिच पवित्र सावन माह पड़ता है जिसके कारण काफी संख्या में कावड़ियो और श्रद्धालुओं – काशी विश्वनाथ के दर्शन हेतु वाराणसी आते है जिससे मंदिरो और घाटों पर काफी भीड़ भी हो जाती है।
हालांकि मानसून के दौरान शहर में अपनी खास खूबसूरती होती है, लेकिन आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए कि वर्षा के कारण आपको यात्रा या दर्शन में असुविधाएँ भी हो सकती हैं।
  • अक्टूबर से मार्च – October to March

अक्टूबर से मार्च वाराणसी जाने का सबसे सही समय होता है।
इन महीनों में तापमान लगभग 8°C (46°F) से 20°C (86°F) के बीच होता है जो की सर्दियों का मौसम होता है ।
इस दौरान मौसम सुहाना और सुखद होता है और यह सुहावना मौसम आपको शहर के प्रमुख आकर्षणों का आनंद लेने में मदद करता है।
यहाँ के बाजार, मंदिर, घाट, गलियाँ, और अन्य पूजाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद गर्मियों की चिंता किये बिना ले सकते है। यह सुहाना मौसम आपको वाराणसी के खूबसूरत घाटों और गंगा आरती का आनंद लेने के लिए सबसे उपयुक्त है।
हालाँकि वाराणसी में ठण्ड भी बहुत ज्यादा पड़ती है जो की दिसम्बर और जनवरी का महीना सबसे ज्यादा ठंडा रहता है।
इन दिनों बनारस के लोकल में पैदल यात्रा करने मे अलग ही आनंद आता है।

यह भी पड़े – Famous temple in Varanasi : वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिर

FAQ

Ques – वाराणसी जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा है? क्या हम अक्टूबर में वाराणसी जा सकते हैं?
  • सारांश के रूप में, वाराणसी जाने का सबसे best time सितम्बर मध्य से मार्च मध्य के महीनों में होता है, जब मौसम आनंदमय और शहर की सांस्कृतिक धरोहर का आनंद लेने के लिए सबसे उपयुक्त होता है। अक्टूबर एक आदर्श महीना है बनारस घूमने के लिए, इस वक्त मौसम बहुत ज्यादा गर्म नहीं होता जो की कशी दर्शन के लिए काफी आरामदेह होता है।

1 thought on “Best Time To Visit Varanasi : वाराणसी जाने का सही समय”

Leave a Comment